योगी सरकार लगातार अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अराजक तत्वों से परेशान होकर ,लखनऊ के थाना पारा के अंतर्गत सलेमपुर पतोरा,पश्चिम विहार,जनता विहार, कुंदन खेड़ा और आसपास क्षेत्र के निवासियों में कुछ दिनों से क्षेत्र में अराकज तत्वों की गतिविधियों से परेशान होकर के क्षेत्र में पुलिस की ग्रस्त न होने से एक भय का वातावरण बना हुआ है,जिस कारण लोग शाम को अंधेरा होने के बाद सुनसान जगह पर जाने से कतरा रहे हैं। क्षेत्र में कुछ जगह चोरियां भी हुई है।जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी है।
क्षेत्र में एक भय मुक्त वातावरण बने उसके लिए क्षेत्रवासी चिंतित हैं,जिसकी गुहार लेकर क्षेत्र के लोग पारा थाने पहुंचे।
जिसमें प्रमुख रूप से महिलाएं आगे थी, जिसमें कोमल चतुर्वेदी, ज्योति गुप्ता, निहारी शुक्ला,रमाकांत, तारावती, इस्लामुद्दीन ,तारा दीक्षित ने एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना पारा में दियाऔर प्रार्थना पत्र की एक कॉपी लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस कमिश्नरेट को भी प्रेषित किया अब देखने वाली बात है कि इस पर शासन और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।