डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बदला तेवर, कहां संगठन से बड़ा कोई नहीं

Politics

सरकार से बड़ा है संगठन !!पहले संगठन फिर सरकार- डिप्टी सीएम केशव मौर्य।

राजधानी।।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक नया रूप देखने को मिला जहां कार्यकर्ताओं के संबोधन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि सरकार से पहले है संगठन संगठन की प्राथमिकता पहले बाद में सरकार ,वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार से भी बड़ा है संगठन, हमारे लिए संगठन से बड़ा कोई नहीं है हम कार्यकर्ताओं का सम्मान हर जगह पर होना चाहिए अगर कार्यकर्ताओं के सम्मान से खिलवाड़ कोई भी करेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वह उन्होंने कहा कि संगठन से बड़ा कोई नहीं ना ही सरकार ना ही कोई कार्यकर्ता ना ही कोई पदाधिकारी संगठन का जो भी निर्णय होगा सभी को मनाना होगा चाहे सरकार हो चाहे तो कोई हो ।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव में जो भी परिणाम हुए हैं उसमें कहीं न कहीं कोई चूक रही जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं से लेकर जमीनी स्तर पर लोग नाराज दिखे जिसकी जिम्मेदारी हम लोग लेते हैं और आगे के चुनाव में हम लोगों को एकजुट होकर संगठन को बढ़ाना है और फिर से एक बार कमल खिलाना है ।

वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संगठन की तारीफ करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं की सम्मान की बात कही

वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी की वजह से उत्तर प्रदेश में बीते लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में एक नई रणनीति देखने को मिलेगी और विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश की जाएगी।

वही अनुमान लगाया जा रहा है कि संबोधन के दौरान केशव मौर्य ने यूपी की योगी सरकार को बता दिया है कि संगठन से बड़ा कोई नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *