लखनऊ 9 जुलाई 2024
उत्तर प्रदेश में खाली हुई 10 विधानसभा की सीटों के लिए उपचुनाव होना है। उपचुनाव में INDIA गठबंधन के सहयोगी पार्टी लोकदल उत्तर प्रदेश की मीरापुर और खैर विधानसभा पर अपना दावा पेश कर रही है।तीन सीटों में से दो सीटों को लेकर कांग्रेस से बातचीत चल रही है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह का कहना है कि खैर और मीरापुर लोक दल की परम्परागत सीट है, दोनों ही सीट पर किसान कमैरा वर्ग हमेशा लोकदल के संस्थापक चौधरी चरण सिंह जी के विचारधारा से प्रभावित रहा है। लोकदल पूरी ताकत के साथ मीरापुर और खैर विधान सभा पर अपनी तैयारी कर रहा है,जातीय समीकरण के हिसाब से लोकदल मीरापुर से अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता हरीश हूण की दावेदारी पेश कर रहा है।देश के लोकसभा चुनाव में लोकदल ने INDIA गठबंधन को पुरे देश में सहयोग और समर्थन दिया और जिसका परिणाम बहुत सकारात्मक रहा।
हरीश हूण को लोकसभा चुनाव में लोकदल ने स्टार प्रचारक भी बनाया था,अब देखना यह है कि खैर और मीरापुर सीट किसके पाले में जाती है।INDIA गठबंधन के सभी पार्टी अपने-अपने मजबुत दावेदारी पेश कर रहे हैं।लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है कि गठबंधन बहुत बड़ी ताकत से सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और प्रदेश की जनता ने जिस तरह से गठबंधन को लोकसभा के चुनाव में अपना आशीर्वाद दिया है।उसी तरह से सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता अपना आशीर्वाद देगी।