भाजपा मुद्दों से भटकाकर वोट लेना चाहती है -लोकदल
लखनऊ 20 मई 2024
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने लखनऊ में कहा है कि मतदाताओं के बीच में असल मुद्दा महंगाई,बेरोजगारी,किसानों की आय दुगनी और एमएसपी को लेकर है। बीजेपी डराकर वोट हासिल करना चाहती है, लेकिन जनता अब गुमराह नहीं होने वाली। 4 जून को मोदी जी रिटायर होने जा रहे है। सिंह ने बताया है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जनता का खूब समर्थन मिल रहा है।अमेठी,रायबरेली,बाराबंकी, इलाहाबाद में जनसैलाब उमड़ रहा है । इस बात का उदहारण यह दिखाता है की लोग बदलाव चाहते है।हम लोग जहा भी जनसभा के लिए गए वहा यह साफ दिखाई पड़ा की युवा रोजगार को लेकर और अपने भविष्य के लिए चिंतित है। सिंह ने आगे कहा है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विजई होंगे मतदाताओं ने गठबंधन के पक्ष में मतदान पांचवे चरण में भी खूब साफ दिख रहा है। देश की जनता ने एनडीए को 2014 व 2019 में खूब मौका दिया लेकिन मोदी सरकार ने पूरा समय इधर-उधर की बात करने में निकाल दिया । देश में भाईचारे और समरसता के बीच नफरत की दीवाल खड़ी की जा रही है। देश की जनता मौजूदा सरकार से निराश और हताश है। देश की जनता को सरकार ने परेशानी और संकट में डाला है। भाजपा सरकार के चंदा, नोटबंदी, जीएसटी लाने के फैसले से महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा है। देश के अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है भाजपा संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है। सिंह ने दावा किया है कि एनडीए 150 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी। सुनील सिंह ने बताया है कि इंडिया गठबंधन की सभा में जनता का उत्साह दिख रहा है जिससे बदलाव निश्चित है, और लोकतंत्र के महापर्व में जनता अपना फैसला सुना कर मोदी जी की विदाई तय करेगी। उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के प्रति लोगों में गुस्सा नहीं, बल्कि उदासीनता है. इस बार उनके नाम पर वोट नहीं पड़ रहा है। वोटर के मन में महँगाई और बेरोज़गारी है. गांव में छुट्टे जानवर सबसे बड़ा मुद्दा रहा है।जिसको लेकर सरकार गंभीर नही रही है इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है। झूठ का सहारा लेने वाले NDA की बहुत बड़ी हार होने जा रही है।