गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का नाम बदले जाने का प्रस्ताव मंगलवार को नगर निगम की बैठक में बहुमत से पास हो गया है।अब इस प्रस्ताव को योगी सरकार को भेजा जाएगा।योगी सरकार की मुहर लगने के बाद गाजियाबाद का नाम बदल जाएगा।गाजियाबाद का नया नाम क्या होगा यह योगी सरकार तय करेगी।बता दें कि गाजियाबाद का नाम गजनगर या हरनंदी नगर रखे जाने की चर्चा चल रही है।
प्रस्ताव पास होते ही भारत माता की जय के लगे नारे
गाजियाबाद नगर निगम की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव पारित होते ही सदन में जय श्रीराम, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे। जानकारी के मुताबिक केवल दो पार्षदों ने गाजियाबाद के नाम को बदलने के प्रस्ताव का विरोध किया।
इलाहाबाद और फैजाबाद का बदला नाम
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के साथ ही शहर और अन्य स्थानों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया था। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया। फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया।
रेलवे स्टेशनों के भी बदले नाम
उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए। मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन किया गया था।