शहर के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता स्व0 बाबू सभाजीत सिंह,स्व0 ललिता सिंह की पुण्यतिथि परआयोजित किया रामायण व भंडारा
जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व राजनीतिज्ञ थे स्वर्गीय बाबू सभाजीत सिंह
आजमगढ़ ।।आज आजमगढ़ शहर क्षेत्र के कालीचौरा निवासी स्वर्गीय सभाजीत सिंह व उनकी पत्नी स्वर्गीय ललिता सिंह की पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों द्वारा एक रामायण व भंडारे का आयोजन किया गया यह आयोजन स्व0वरिष्ठ अधिवक्ता सभाजीत सिंह के पुत्र अधिवक्ता अजय सिंह व उनके द्वितीय पुत्र अमर प्रताप सिंह (पूर्व अभियंता)व सबसे छोटे पुत्र अभय प्रताप सिंह (कमांडेंट चतुर्थ वाहिनी रेलवे विशेष सुरक्षा बल) व पुत्री श्रीमती डॉ0सुमन सिंह तथा डॉ0 प्रेमकुमारी सिंह द्वारा आयोजित किया गया,जहां रामायण के बाद भंडारे का भी आयोजन परिवार के लोगों द्वारा किया गया हैं गया।। वही आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्व0 श्रीमती ललिता सिंह व स्व0 सभाजीत सिंह के सबसे छोटे पुत्र अभय प्रताप सिंह (कमांडेंट) ने बताया कि आज का यह आयोजन हमारे माताजी पिताजी को समर्पित है यह कार्यक्रम माता पिता जी के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया जिसमें हमारे पूरे परिवार के लोगों की पूरी भागीदारी है, माताजी और पिताजी की आत्मा की शांति के लिए यह कार्यक्रम हम लोगों ने आयोजित किया है जिसमें आम जनमानस को रामायण समापन के बाद देर संध्या को भोजन कराया जाएगा जिससे हमारी माताजी व पिता जी की आत्मा को शांति प्रदान हो और हमें उनका आशीर्वाद मिलता रहे ।।