आज उत्तर प्रदेश में अचानक 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया जिसमें आजमगढ़ के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी भी शामिल रहे,अचानक जिलाधिकारी के तबादले से सभी अधिकारी भी सन्न रह गये। लेकिन आजमगढ़ के जिला अधिकारी की कार्यशैली की बात करें तो आजमगढ़ के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी काफी एक्टिव मोड में काम करने वाले जिलाधिकारी थे जो जनता के बीच में जाकर समस्याओं को देखते थे लेकिन अचानक डीएम के तबादले ने जनता को चौका दिया वही अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सख्त रवैये के कारण भी जिला अधिकारी का तबादला राजनैतिक कारणों से कराया गया हो,अब कारण चाहे जो भी हो शासन द्वारा अचानक तबादले से आजमगढ़ की आम जनता में उदासी देखी गई क्योंकि जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जैसे ही आजमगढ़ की कमान सँभाली तो सबसे पहले उन्होंने आजमगढ़ की नगर पालिका को दुरुस्त करना शुरू किया, देखते ही देखते वह आजमगढ़ के हर कोने तक पहुंच चुके थे, जिलाधिकारी के सख्त रवैये से कर्मचारी समय पर अपना काम करना सीख रहे थे लेकिन अच्छा काम करने के बाद भी जिला अधिकारी का तबादला कर दिया गया अब अचानक हुए तबादले से
आजमगढ़ जनता में नाराजगी देखी गई।