आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कामयाबी गाजे से भरे हुए कंटेनर को पकड़ा
आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने आर्मी ऑन ड्यूटी लिखे ट्रक से 20.500 किग्रा गांजा बरामद किया। चालक गांजा तस्कर मतलूब हुसैन निवासी गुलडिया थाना मुंडा पांडेय जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार भी किया। उसके पास से बिक्री के साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद हुए।
आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा लदे एक ट्रक (कंटेनर) से 20.500 किग्रा गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है। वहीं पकड़े गए गांजा तस्कर के पास से पुलिस ने बिक्री के 3.50 लाख रुपये भी बरामद किए। ट्रक पर आर्मी ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था। ताकि आर्मी की गाड़ी समझकर पुलिस उसे न रोके। हालांकि तस्करों की चालबाजी धरी की धरी रह गई। एसओ तरवां बसंत लाल ने बताया कि वह टीम के साथ बुधवार की देर रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान परमानपुर चौराहे पर मुखबिर से सूचना मिली कि आर्मी ऑन ड्यूटी लिखा एक ट्रक कंटेनर गांजा लाद कर गाजीपुर जिले के बहरियाबाद से भिलीहिली के रास्ते आने वाला है। भिलीहिली तिराहे पर पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में गाजीपुर की तरफ से ट्रक आता दिखा। पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो 20.500 किग्रा गांजा बरामद हुआ। चालक गांजा तस्कर मतलूब हुसैन निवासी गुलडिया थाना मुंडा पांडेय जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार भी किया। उसके पास से बिक्री के साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद हुए।