जीयनपुर नगर पंचायत निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रतिनिधि अभिषेक राय ने जनता से मांगा आशीर्वाद।
आज़मग़ढ़।नगर निकाय चुनाव के भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि अभिषेक राय ने कहा कि मेरी कोशिश है कि मैं हर घर पर पहुंच कर माननीय मोदी जी प्रधानमंत्री और माननीय योगी जी की जमीनी स्तर की नीतियों को बता पाऊं वही मैं इस लड़ाई में इसलिए उतरा हूं कि जो सुविधाएं जनता को मिलनी चाहिए मैं वो रास्ता बनु ताकि जो लोग वंचित है नीतियों से जो सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं जिसके वह हकदार हैं वह उन्हें मिल पाए अगर जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी तो मैं उनके लिए अच्छा कार्यकाल करके दिखाऊंगा साथ ही उन्होंने बताया जब एक युवा किसी भी बदलाव की लड़ाई में उतरता है तो एक नई उमंग नई दिशा नए कार्यकाल को लेकर उतरता है इन्हीं बातों को कहते हुए उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा वही अपने नव युवा साथियों से भी साथ मांगा।