व्यापार मंडल के साथ जनता का भी है पूरा समर्थन- पद्माकर लाल वर्मा
आजमगढ। जिले में नामांकन के अंतिम दिन व्यापारी नेता पदमाकर लाल घुटुर ने भी दो और सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पदमाकर लाल वर्मा ने बताया कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि व नगर की जनता के लिए पिछले 35 वर्षो से लगातार संघर्ष किए है, जनता की सेवा कर रहे और आगे भी रहेगें । उन्होने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए केवल नगर ही बल्कि पूरे जिले में जहां उनकी जरूरत रही है तो गए है। उन्होने कहा कि नगर के विकास की बात है तो नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने जनता की जरूरत से जुडी सभी सुविधाओ को मुहैया कराने के साथ रेहडी पटरी वालों को उचित स्थान मुहैया कराना ही उनका लक्ष्य है।