भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक मनाया 44 वां स्थापना दिवस

Politics स्थानीय समाचार

आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह और जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर पार्टी का लगाया झंडा ।

वहीं मडया शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं विडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना। सामाजिक न्याय सप्ताह के अन्तर्गत 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने 44वां स्थापना दिवस जिला कार्यालय और प्रत्येक बूथ पर मनाया। प्रधानमंत्री का संबोधन सुना और बूथ अध्यक्ष के घरों पर पार्टी का झण्डा लगाया गया और दीवार लेखन किया गया। इस क्रम में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने मडया शक्ति केंद्र के बूथ अध्यक्ष राहुल सिंह के घर बूथ संख्या 174 पर पार्टी का झण्डा लगाया और दीवार लेखन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44 वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि 1947 में अंग्रेज तो चले गए थे, लेकिन जनता को गुलाम बनाकर रखने की मानसिकता यहां कुछ लोगों के जेहन में बो कर चले गए। देश में ऐसा वर्ग खूब फला-फूला, जो सत्ता को अपना जन्मजात हक समझता था।इन लोगों की बादशाही मानसिकता है। ऐसे बादशाही मानसिकता के लोग देश की जनता को अपना गुलाम बनाकर रखना चाहते थे ।बादशाही मानसिकता के लोग जनता को कुचलकर रखते थे। 2014 में जनता ने अपनी आवाज बुलंद की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल स्वच्छ भारत अभियान का मजाक बनाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया को भी इन लोगों ने खारिज किया और देश के लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश की।इन लोगों ने हमारा मजाक बनाया । इससे हमारी उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई।जो काम वे दशकों तक नहीं कर सके, वो बीजेपी कर रही है तो उन्हें पच नहीं रहा है।
पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं पर झूठ पर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अपने भ्रष्ट कामों का खुलासा होता देख ये लोग बेचैन और हताशा से भरे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग इतने हताश हो चुके हैं कि अब कहने लगे हैं ,मोदी तेरी कब्र खुदेगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की माताएं, बहनें, बेटियां, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी हर कोई बीजेपी के कमल को खिलाने के लिए, बीजेपी की कमल की रक्षा के लिए ढाल बनकर खड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की पहचान परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद के रूप में है।
इस अवसर पर जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, हरिवंश मिश्रा, सूरज श्रीवास्तव, नागेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह विनय प्रकाश गुप्ता, सुक्खू राम भारती, विवेक निषाद, विनीत सिंह सोनू, मृगांक शेखर सिन्हा, अभिनव श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, अखिलेश चौधरी, राहुल सिंह, ऋषिराज साहनी, योगेन्द्र यादव, मुन्ना निषाद, राजेश निषाद, सुनील गौड़, हरिनाम निषाद, उदय गोंड, सोनू निषाद राजकुमार निषाद, मार्कण्डेय निषाद, उदय भान निषाद, गुड्डू निषाद, सुधीर निषाद, रमेश निषाद, सुभाष निषाद, राजू निषाद, फौजदार निषाद, जोगी निषाद, भीम निषाद श्रवण निषाद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *