मिर्जापुर /विंध्याचल शासन के वरीयता वाले योजना रोपवे के कर्मचारियों को कतिपय पुलिस कर्मियों द्वारा लात घुसे से पिटाई की गई, आक्रोशित कर्मियों ने प्लांट को बंद कर दिया! काली खोह स्थित शासन ने देवी भक्तों के लिए रोपवे प्लांट लगाया हुआ है!
जहां सरकार पर्यटन के बढ़ावा का ढिंढोरा पीट रही है, वही वर्दी के नशे में चूर पुलिसकर्मियों के लात घुसे की आवाज पूरे पर्यटक क्षेत्र में गूंज रहा है! गुंडई का आलम यह है की केबिन में घुसकर कर्मचारियों को लात घुसे से पीटा गया ! अपमानित और आक्रोशित रोपवे कर्मी काली खोह प्लांट को बंद कर दिया है! इसकी सूचना पर्यटन अधिकारी को दी गई है! इस बार पुलिस कर्मी बेलगाम ढंग से पूरे मेला क्षेत्र में खुलेआम गुंडई कर रहे हैं!