भारत परिषद संगठन गांव सरकार के मुद्दे पर अपनी रणनीति तैयार कर चुका है और अब अपने आंदोलन को और भी तेज कर दिया है। भीषण गर्मी में भी गांव गांव में भारत परिषद के कार्यकर्ता जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और गांव सरकार के बारे में लोगों को बता कर जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान लोगों का समर्थन भी गांव सरकार आंदोलन को मिल रहा है। वही आज सगड़ी तहसील क्षेत्र के अतरकक्षा गांव में भारत परिषद संगठन के प्रदेश महासचिव बेचू यादव ने बैठक कर गांव सरकार के बारे में चर्चा की। बेचू यादव ने कहा कि अब तक गांव सरकार का मुद्दा किसी ने भी सदन में नहीं उठाया, आज गांव वालों को गुलाम बनाकर रखा गया है। सरकारी बनती रही बिगड़ती रही, लेकिन गांव सरकार का मुद्दा ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। पर अब भारत परिषद संगठन चुप नहीं बैठेगा। हम लोग गांव गांव जाकर गांव सरकार के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं, और एक दिन यह आंदोलन बड़ा रूप लेगा और गांव सरकार लागू होगा। इस दौरान उन्होंने आम जनता से गांव सरकार मुद्दे पर समर्थन की अपील भी की।