राजधानी लखनऊ में लगातार जनता की सुविधा को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है,तो वहीं राजधानी में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें शासन-प्रशासन का बिल्कुल ही भय नहीं है और गली की सरकारी सड़क को घेरकर निजी कार्यक्रम किया जाता है। जबकि किसी भी सार्वजनिक रास्ते पर कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है,लेकिन आरिफ हुसैन नाम का शख्स जोकि वजीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मशकगंज भवन संख्या. 182/58 का निवासी है! वह आए दिन अपने घर के सामने की गली के सरकारी सड़क पर बकायदा टेंट लगाकर के कार्यक्रम करता रहता है। जबकि यह सड़क मोहल्ला ताजी खाना, मशकगंज,खेमे दोजान तथा मल्लाही टोला की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग है। मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है,आरिफ हुसैन इसके पहले भी कई बार अपने घर के सामने कार्यक्रम कर चुका है और सबसे बड़ी बात यह है कि बिना परमिशन के कार्यक्रम करता है।आरिफ हुसैन को शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है और सबसे बड़ी बात इस बात की जानकारी होने के बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है और ना ही नगर के निगम के द्वारा।जिसकी वजह से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता रहता है और आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ता है।अब देखने वाली बात होगी कि आरिफ हुसैन जैसे लोगों के ऊपर नगर निगम और पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।