एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिहं हुऐ गिरफ्तार !! एसएसपी उदय शकंर सिहं के निर्देशन में एसओजी टीम एटा ने किया गिरफ्तार !
जुगेन्द्र सिहं यादव पर 90 आपराधिक मुकदमें दर्ज है एटा जनपद सहित अन्य जनपदों के पुलिस थानों में एटा पुलिस ने घौषित किया है 25 हजार का इनाम घौषित, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के करीबी रिश्तेदार है जुगेन्द्र सिहं यादव फरारी के दौरान सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिहं यादव पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार की अन्तेष्टि के दौरान सैफई में नजर आऐ थे जुगेन्द्र सिहं यादव जुगेन्द्र सिहं यादव के बडे भाई पूर्व विधायक अलीगंज को पूर्व में ही कई मुकदमों में बांछित होने के कारण एटा जेल में निरूद्द कर चुकी है एटा पुलिस।