सांसद दिनेश लाल निरहुआ के बिगड़े बोल महंगाई पर सवाल पूछने पर पत्रकार को कहा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि

Politics स्थानीय समाचार

सांसद दिनेश लाल यादव फिर एक बार विवादों में,सवालों पर भड़कते हुए पत्रकारों को कह दिया समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि।

निरहू के विवादित जवाब पर पत्रकारों में आक्रोश

आजमगढ़।बतादें कि केंद्रीय बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर सांसद दिनेश लाल यादव आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ महंगाई के मुद्दे पर पूछे गए पत्रकारों के सवाल पर भड़क उठे उन्होंने पत्रकारों को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि बता डाला।
हुआ यूं कि संसद निरहुआ केंद्रीय बजट की विशेषताएं बता रहे थे इस दौरान एक पत्रकार ने बढ़ती महंगाई को लेकर सांसद से सवाल किया जिस पर उन्होंने पत्रकार को देश से बाहर विदेश जाने की सलाह दे दी। इतना ही नहीं कहा की विदेश जा कर देखिए कोविड के बाद पूरे विश्व में स्थितियां किस तरह से बिगड़ी है। पड़ोसी देशों सहित अन्य देशों में महंगाई 60 गुना बढ़ी है। उसकी तुलना में भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में ना सिर्फ भारत ने महंगाई पर नियंत्रण किया बल्कि फ्री में आम जनता को वैक्सीन लगाई। भारत में स्थिति बहुत नियंत्रण में है। सांसद निरहुआ यही नहीं रुके पत्रकारों द्वारा आंकड़े के साथ महंगाई बढ़ने के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि बता दिया इसके बाद पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पत्रकार प्रेस वार्ता छोड़कर जाने लगे किसी तरह से पार्टी के नेताओं ने पत्रकारों को समझा-बुझाकर प्रेस वार्ता संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *