इन दिनों सदर अस्पताल में की जा रही है खास निगरानी ,कुछ दलाल हुए गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले सदर अस्पताल के कर्मचारियों और दलालों के बीच मारपीट के बाद अब सदर अस्पताल में दलालों के ऊपर खास निगरानी रखी जा रही है।
अस्पताल के कर्मचारियों व दलालों की मिलीभगत से फल फूल रहा था दलाली का व्यापार लेकिन सदर अस्पताल के कर्मचारियों के और दलालों के बीच मारपीट के बाद अब सदर अस्पताल में प्रशासन द्वारा रखी जा रही है,तो वहीं गिरफ्तारी के बाद दलालों में मचा है हड़कंप।
आजमगढ़। जिला मंडलीय अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब काफी संख्या में पुलिस बल अस्पताल में प्रवेश किए। सूत्र के अनुसार पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अस्पताल में दलालों के चलते आए दिन हो रहे विवादों के कारण पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान अस्पताल में काफी अफरातफरी का माहौल बन गया।