ब्लॉक जहानागंज में आवास के नाम चल रही हैं घूसखोरी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Cover Story Crime स्थानीय समाचार

ब्लॉक जहानागंज में आवास के नाम पर मची लूट ग्रामीणों ने किया हंगामा

आजमगढ़। ब्लॉक जहानागंज के ग्राम सभा कोल्हुखोर का एक मामला खुलकर सामने आया है जहां ग्रामीणों ने काफी संख्या में ब्लाक परिसर में पहुंचकर हंगामा खड़ा किया है। ग्रामीणों ने आरोप प्रधान पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामप्रधान हौसला सिंह हैं लेकिन प्रतिनिधि उनके पति चन्द्रप्रकाश सिंह करते हैं प्रधान पति द्वारा आवास के नाम प्रति आवास 20 हजार रुपये अवैध वसूली की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहली किस्त आने से पहले 2500 रुपये देना पड़ेगा तब पहली किस्त आएगी यह पैसा नीचे से लेकर ऊपर तक सभी को देना पड़ेगा तब पहली किस्त मिलेगी पहली किस्त मिलने जे बाद सत्रह हजार पाँच सौ देना पड़ेगा तब दूसरी क़िस्त आयेगी उसके बाद फिर पच्चीस सौ फीर देना पड़ेगा मतलब आप समझ रहे होंगे कि एक आवास पर कुल 20 हजार देना है।
ब्लाक जहानागंज में सरकारी आवास के नाम पर लूट मची हुई है। प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र सरकार गरीबों को मुफ्त में रासन व आवास मुहैया करा रही है वही जहानागंज ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी सब मिलकर लूटने में लगे हुवे हैं सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। ग्राम सभा के विकाश कार्य के लिए जो भी धन आता है बन्दर बाँट ही जाता है। यदि सही तरिके से धरातल पर काम हो तो पाँच वर्ष में पूरी ग्राम सभा स्वर्ग बनकर चमकने लगेगी लेकिन गाँव का गांव ही रह जाता है। सारा काम पेपर में ही सिमट कर रह जाता है ग्रामसभा कोल्हुखोर के बारे में बीडियो जहानागंज विकास सुक्ला जी से पूछा गया टी उंन्होने कहा कि मेरे संज्ञान ने नही है अधिकारियों को बदनाम किया जा रहा है ऐसी जानकारी होते ही प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी जब मीडिया कर्मियों ने ब्लॉक जहानागंज परिसर में पहुंच कर ग्रामीणों से पूछा तो उन्होंने क्या कुछ कहा आइये दिखाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *