एमएलसी चुनाव में पड़े मात्र 50.16 प्रतिशत वोट
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक चुनाव को लेकर आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम तक चलता रहा।
जिले में मतदान को लेकर किसी तरह की समस्या न हो इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने रानी की सराय, फूलपुर पवई, कोयलसा, अहिरौला आदि विकास खंडों का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही शिब्ली इंटर कॉलेज एवं एसकेपी इंटर कॉलेज आजमगढ़ में बनाये गये पोलिंग बूथ पर किए जा रहे मतदान का भी निरीक्षण किया गया। डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि किसी भी बूथ से कोई शिकायत नही आई है, सभी बूथों पर शांतिपूर्वक, निर्विघ्न रूप से मतदान चल रहा है। उन्होने कहा कि विभिन्न ब्लाकों में बनाये गये मतदान केन्द्रों पर चल रहे मतदान का निरीक्षण किया गया है।
जिले में शांतिपूर्वक मतदान शाम तक चलता रहा। जिले में यदि मतदाताओं की संख्या की बात की जाय तो यह 33140 है। इन मतदाताओं में से 50 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन मतदाताओं में पुरूष 11340 और 5240 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल मिलाकर जिले में 16624 मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव संपन्न कराने के लिए 38 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया था।