भूख ही है साहब जो किसी भी इंसान को कुछ भी करने पर मजबूर कर देती है।
कुछ ऐसे ही मन को विचलित कर देने वाली तस्वीर चंदौली जनपद के मुगलसराय क्षेत्र के चंदासी इलाके से सामने आई है। जहां भूख ने एक युवक को इतना बेबस कर दिया कि वह नगरपालिका के कूड़ेदान में फेंका गया सड़ा गला खाना निकाल कर खाने लगा। पास से गुजरने वाले लोग भी युवक को देखकर बेरहम बने रहे। हालांकि बाद में एक युवक ने भूखे को होटल में ले जाकर भोजन कराया। वहीं वर्तमान समय में भीषण ठंड व शीतलहर से हर कोई परेशान है।खासकर गरीब और सड़क किनारे अपना जीवन बिताने वाले लोगों के सामने ठंड से बचने के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती है। अगर देखा जाए तो प्रशासन और नेताओं की तरफ से तमाम दावे किए जा रहे हैं। जमीनी हकीकत मुगलसराय इलाके में देखने को मिली। पड़ाव-पीडीडीयू नगर मार्ग पर चंदासी में रखे एक बड़े कूड़ेदान से एक युवक सड़ा गला खाना खाकर अपनी भूख मिटा रहा था। वहां से सैकड़ों लोग पैदल और वाहन से गुजरे पर किसी को उस पर तरस नहीं आई।
कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे एक युवक ने जब यह दृश्य देखा तो उसे रोका और पास के एक होटल में ले जाकर कूड़ेदान से खाना निकाल रहे गरीब को अपने खर्च से खाना खिला कर उसे वापस भेजा। जा युवक के इस सराहनीय कार्य को देखकर लोगों ने काफी सराहना की।