वाराणसी । आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन व आईरा इंटरनेशनल की वाराणसी टीम और समाजसेवी जाहिद हाशमी नें उत्तर प्रदेश सचिव के नेतृत्व में की लगातार 3 रात फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के बीच कंबल वितरण किया। रात में निकली आईरा टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, से सिगरा, रथयात्रा, दुर्गाकुण्ड, लंका, सामने घाट होते हुए अस्सी, शिवाला, मैदागिन, लहुराबीर में फुटपाथ पर सो रहे लोगों का हाल जाना और ठंड को देखते हुए उनके बीच कंबल वितरण किया। आईरा के उत्तर प्रदेश सचिव ज़ीशान अहमद ने बताया कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में कई जरूरतमंद लोग फुटपाथ पर सोते हैं। वह दूसरे जिले से आकर यहां दातुन व पत्ता का बिक्री करते और रिक्शा चलाते हैं। ऐसे जरूरतमंद लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल दिया गया है। और साथ साथ यह भी बताया कि आईरा हमेशा से ही समाज से जुड़े हर कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभाती है। इसीलिए कड़ी ठंड में रात को गरीब असहाय लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें कंबल वितरण किया गया है कंबल वितरण में मौके पर समाजसेवी ज़ाहिद हाशमी और तैयब हाशमी पत्रकार मनीष श्रीवास्तव और आईरा उत्तर प्रदेश सचिव ज़ीशान अहमद और इज़हार , बब्लू, रितेश पाण्डेय, बब्लू, शैलेन्द्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुरेश, रवि कुमार, विशाल मौर्या, ओम प्रकाश सिंह, संतोष राय, अशोक सिंह, आदि आईरा सदस्य और कई समाजसेवी लोग मौजूद रहे।