दधीचि शिविर में 100 लोगों ने किया रक्तदा

National उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में बजरंग दल ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बजरंगदल के जिला संयोजक शशांक तिवारी ने बताया कि 30 अक्टूबर और 2 नवम्बर को अयोध्या में कारसेवकों पर तत्कालीन सरकार द्वारा गोली चलवाकर निहत्थे निर्दाेष कारसेवकों को मौत के घाट उतार दिया गया था उन्ही हुतात्माओं की पावन स्मृति में प्रत्येक वर्ष बजरंग दल द्वारा देश भर के सभी जिला केंद्रों पर दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। इसी क्रम में रविवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में बजरंगदल आर्यमगढ़ इकाई द्वारा दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बजरंगियों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर सहभागिता की। शिविर का उदघाटन विहिप के विभाग अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के किया। इस अवसर पर बजरंगदल के विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र, जिला कार्याध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू, कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, जिला मंत्री गौरव रघुवंशी, दीनानाथ सिंह, संतोष गुप्ता, विमल मौर्या, उत्कर्ष सिंह, राजन गुप्ता, प्रशांत सिंह, अरविंद मोदनवाल, अरविंद अग्रवाल, हिमांशु राज, सूरज निषाद, रविन्द्र पांडेय, गिरीश पांडेय, राणा शिवसंत सिंह, रजनीश गुप्ता, हरेंद्र मौर्या, किशन, मकरध्वज यादव, सुधीर यादव, चंद्रकेश गोंड़, राघवेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र चौहान, अजय चौहान, बलवंत सिंह, शरद श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, करन पासवान, सुमित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *