आजमगढ़। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार ने यशपालपुर आजमबांध में किए जा रहे कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित त्रुटि रहित व्यवस्थाएं, कार्य के पर्यवेक्षण एवं कराए जाने वाले तथा उनके उत्तरदायित्व के लिए स्थलीय निरीक्षण एवं कार्यक्रम स्थल पर बैठक की गई। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, निर्माण खंड के एक्सीयन तथा निर्माण खंड 5 के एक्सीयन को निर्देश दिए कि जनसभा स्थल ग्राउंड को आज शाम तक प्रत्येक दशा में समतल कराएं एवं चक्रप्लेट रास्तों पर लगवा कर आज शाम तक हैंडओवर करें, जिससे कि पांडाल, बैरिकेडिंग व मंच की व्यवस्था कराई जा सके। इसी के साथ ही टेंट के ठेकेदार को निर्देश दिए की जनसभा स्थल पर पंडाल 11 नवंबर से पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन से कहा कि प्रत्येक पार्किंग स्थलों में पानी के टैंकर लगवाना सुनिश्चित करें, जरूरत पड़ने पर अन्य जनपदों से मंगवा ले। मोबाइल शौचालय की समुचित व्यवस्था पहले से ही कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पंडालों में स्पेंसर मशीन व पीने के लिए कागज के गिलास की व्यवस्था करा लें। पंडाल के प्रति 4 ब्लॉक पर डॉक्टर के टीम के साथ एक स्ट्रेचर की व्यवस्था कर ली जाए।