आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के रसांवा गांव में सड़क पर भूषा लदे वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से वाहन में चालक के बगल में बैठे बृद्ध अलियार सिंह 65 पुत्र स्व0 महन्थू सिंह ग्राम अमनावें थाना दीदारगंज की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में वाहन के उपर बैठे अन्य छ लोग भी वाहन के पलटने से मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीदारगंज हीरेंद्र प्रताप सिंह ने हमराहियो संग मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। पिकप चालक गुलाब यादव गौराबादशाह पुर जौनपुर को हिरासत में लेकर वाहन को थाने ले आए। मृतक के पास दो पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं सभी पुत्रियों की तथा बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है पुत्र दुर्गेश सिंह अभी अविवाहित है पत्नी मनोरमा सिंह तथा घर के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।