आजमगढ़।आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा खेला जा रहा था कालाबाजारी का खेल, बाजार में बिकता हुआ दिखा सरकारी तेल वीडियो हुआ वायरल विभाग में मचा हड़कंप

Crime स्थानीय समाचार

आजमगढ़ आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों को ड्राई राशन के साथ सोयाबीन का तेल वितरण किया जा रहा है वहीं खाद्य सामग्री व तेल स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों से इसका वितरण भी किया जाता है ।

वही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पंजीकृत लाभार्थियों में बच्चे, गर्भवती व धात्री महिलाएं शामिल है जरूरतमंदों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में जमकर कालाबाजारी की जा रही है बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पंजीकृत लाभार्थियों में वितरण किए जाने वाला सोयाबीन तेल इन दिनों आजमगढ़ जिले में धड़ल्ले से बिक रहा वहीं जिला मुख्यालय स्थित चौक से सटे बिहारी जी मंदिर के पास स्थित किराना की दुकान में कई पेटी सोयाबीन तेल रखा पाया गया दुकानदार वकायदा सोयाबीन तेल का पैकेट खोलकर कंटेनर में भरते हुये देखा गया है वही सरकारी तेल बाजार में बिकता देख किसी ने उसका वीडियो बना लिया वीडियो बनता देख दुकानदार स्कूटी पर पेटी ले कर भागने लगा जिसका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया वही वीडियो वायरल होने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या ने संज्ञान में लेते हुए कहा कि लाभार्थियों के बीच स्वयं सहायता समूह और आंगनवाड़ी मिलकर आंगनवाड़ी केंद्रों से सोयाबीन तेल का वितरण करते हैं दुकान में सोयाबीन तेल कैसे पहुंचा इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी उनका यह भी कहना है कि ऐसे और भी मामले हो सकते हैं जिनके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टॉक का मिलान कराया जाएगा अगर कमी पाई गई तो दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *