सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जालौन के उरई में समाज वादी पार्टी कार्यकर्ता सुरेन्द्र मौखरी को विजय विक्रम पैलेस पहुँच कर श्रृद्वांजलि दी और उनके परिवार से मिले, इसके बाद इन्द्रजीत सिंह यादव का भी हाल पूछने उनके घर गए अखिलेश,सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी से मिलने उनके आवास पर पहुँचे।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा,नगर निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का आज का फैसला आते ही सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार दलित और पिछड़ों की विरोधी है। पिछड़ों के अधिकार को बचाने के लिए सपा इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव उरई में सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव मौखरी के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देने उरई नगर के राठ रोड स्थित उनके आवास पर आए थे। अखिलेश यादव ने भाजपा की मोदी और योगी सरकारों पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा ने पहले सरकारी नौकरियों में पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त किया। अब उनका राजनैतिक आरक्षण भी छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पिछड़ों और दलितों के हकों की लड़ाई लड़ने के लिए सपाइयों को अब कमर कसकर तैयारी करनी चाहिए। सपा पूरी ताकत के साथ इन मुद्दों पर संघर्ष करेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का वैसे अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन आज नगर निकाय में खत्म किए गए आरक्षण का मुद्दा सामने है। इसलिए अन्य मुद्दों पर चर्चा कर कोई औचित्य नहीं रह गया है। इसके बाद सपा सुप्रीमो सपा नेता दीपराज गुर्जर के आवास के बाहर पत्रकारों से वार्ता करते है मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह डॉ आंबेडकर के संविधान को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा इसलिए लिखे जा रहे है कि कार्यकर्ता मुद्दे से भटके। इसके पूर्व वह सपा नेता सुरेंद्र मौखरी के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी कि सपा ने एक सच्चा सिपाही खोया है। सुरेंद्र हमेशा पार्टी को मजबूती के लिए लगे रहे है। इसके बाद कालपी मे समर सिंह गुड्डू महेवा पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भतीजे को श्रधांजलि देने पहुचे और उनके परिवार को सांत्वना दी।