भारत भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जिन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह भारत के किसान राजनेता एवं पाँचवें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक कार्यकाल किसानों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए, उन्होंने किसानों के लिए अपने पूरे राजनीतिक कार्यकाल में किसानों के हित के लिए कार्य किया और अपना पूरा जीवन किसानों की सेवा में समर्पित कर दिया,उनके 120वें जन्मदिन के अवसर पर 23 दिसम्बर 2022 को लोकदल किसान मसीहा के रूप में मनाया गया, इसके साथ ही नई पीढ़ी को चौधरी चरण सिंह के सिद्धातों और नीतियों से भलीभांति अवगत कराने को गांवों, कस्बों, नगरों और जिला मुख्यालयों पर चौधरी चरण सिंह के जीवन-दर्शन, सिद्धांतों पर आधारित संगोष्ठियों, सेमिनार तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।