आजमगढ़। आजमगढ़ शहर पुलिस द्वारा हरिहरपुर घराना में आदर्श मिश्रा हत्याकांड के आरोपी पर रासुका की कार्रवाई की गई है। बतादें कि जिले के हरिहरपुर घराना के रहने वाले आदर्श मिश्रा की 20 सितंबर को गोली मारकर हत्या का दी गई थी। जिस मामले में मृतक के परिजनों ने चार आरोपियों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही आरोपियों के घर पर 21 सितंबर को एसडीएम सदर की उपस्थित में पहली बुलडोजर कार्रवाई की गई। आरोपी के तालाब और घर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई थी। मामले में चार आरोपियों सुशील यादव, काजू शर्मा, चंदन यादव, और संजीव उर्फ मोनू यादव के विरूद्ध गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाने द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई में हत्याकांड के आरोपियों के जमानत पर छूटने की संभावना के दृष्टिगत लोक व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पडने की पूर्ण संभावना के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक थाना कंधरापुर की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पत्र के आधार पर नौ दिसंबर को जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा अभियुक्त संजीव उर्फ मोनू यादव पुत्र रामनयन यादव निवासीगण हरिहरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के कार्यवाही की गई।