गुरूग्राम हरियाणा शेड्यूल रोड्स एंड कंट्रोल्ड एरियाज रेस्ट्रिक्शन ऑफ अनरेगुलेटेड डेवलपमेंट एक्ट 1963 के तहत गांव सुल्तानपुर की राजस्व संपदा में आज पुलिस बल की मदद से एक्ट के तहत निदेशक के रूप में सीईओ,जीएमडीए के द्वारा सफलता पूर्वक ध्वस्तीकरण अभियान गया।
जिसमें फर्रुखनगर से चंदू मार्ग पर चार अवैध दुकानों को तोड़ा गया,तथा सुल्तानपुर से फर्रुखनगर मार्ग पर स्थित प्रापर्टी डीलर कार्यालय सहित अनाधिकृत दुकानों को तोड़ा गया।
इस मौके पर अमित मधोलिया-डीटीपी प्रवर्तन,सुमीत मलिक – एटीपी,दिनेश सिंह-ए.टी.पी उपस्थित रहे,इसके साथ अमित मधोलिया-डीटीपी(ई),गुरुग्राम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया था और एसएचओ,फर्रुखनगर अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे और संबंधित डीएचबीवीएन लाइन मैन द्वारा बिजली काट दी गई थी।
तोड़फोड़ के दौरान मौके पर लोग जमा हो गए और जीएमडीए की टीम ने उनसे अपील की कि वे अपनी गाढ़ी कमाई को ऐसे अनाधिकृत निर्माणों में न लगाएं और क्षेत्र में ऐसी किसी भी गतिविधि से पहले जांच के लिए जीएमडीए के कार्यालय में संपर्क करें।
वहां लोगों को एकत्रित कर सुल्तानपुर ईको सेंसिटिव जोन एवं सीएलयू से संबंधित अनुमतियों की जानकारी दी गयी.
इन अनुमतियों को प्राप्त करने के लिए आसान और सुलभ GMDA ऑनलाइन पोर्टल को साइट पर मौजूद लोगों को भी समझाया गया।