आजमगढ: जलजमाव से आजमगढ़ का बुरा हाल
आजमगढ़ में बाढ़ का कहर से जारी हालात भयावहः होता जा रहा है आजमगढ़ में जगह-जगह जल जमाव होने से आजमगढ़ की जनता तो परेशान है हि लेकिन अब आजमगढ़ की सड़कें भी सुरक्षित नहीं जलजमाव के कारण सड़कों का बुरा हाल हो चुका है। ऐसे में देर रात आजमगढ़ सिधारी चौराहे की सड़क अचानक जमीन में धंस गई वही मौके पर कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन इस तरह की सड़क धंसने की घटना आजमगढ़ में कई जगह हो पर चुकी है अगर बारिश का कहर कम नहीं होता है तो आजमगढ़ का हो सकता है और भी बुरा हाल।