मुजफ्फरनगर।जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7:00 बजे शांतिपूर्वक तरीके से मतदान शुरू हो गया है देखते ही देखते पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगती जा रही है।
उपचुनाव होने के नाते भी मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है कोई विकास के नाम पर वोट करना चाहता है तो कोई महंगाई कम करने के लिए अपने मत का प्रयोग कर रहा है जिला प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर तमाम तरह की व्यवस्था की गई है जिसमें चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है और शांतिपूर्वक तरीके से मतदान कराने के लिए तत्पर है वही डीआईजी सहारनपुर सुधीर कुमार भी पुलिस बल के साथ खतौली क्षेत्र में घूम रहे हैं ।
डीआईजी सुधीर कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए हर तरह के उपाय किए गए हैं जिसमें चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है उनका प्रयास है कि चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो वही पोलिंग बूथों पर निरीक्षण के लिए घूम रहे रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने कहा कि वैसे तो मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है मगर गांव नावला में मशीन खराब होने की वजह से मतदान में रुकावट आई और उन्हें पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है