मुरादाबाद: जनपद के कांठ थाना इलाके में एक दसवीं की नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम देने के मामले में थाना पुलिस ने एक नामजद सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,
लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से हुई फजीहत के बाद अब पुलिस तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है, पीडिता के परिजनों में थाना पुलिस के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है क्योंकि गैंग रेप पीड़िता घटना के दिन से ही महिला जिला अस्पताल में भर्ती है, पीड़िता के पिता का कहना है कि उसकी बेटी की हालत गम्भीर बनी हुई है, इसके बावजूद पुलिस ने इस घटना के लापरवाही बरती है। पीड़िता के पिता का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी को स्कूल जाते समय धोखे से अगवा कर लिया गया था, और किसी अज्ञात स्थान पर ले जा कर 3-4 युवकों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया हैं, एक युवक को पहचाना गया है, इस मामले में थाना कांठ पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ धारा 328, 376डी ,और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब किसी आरोपी की अ गिरफ्तारी नही हुई तो जिससे परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है इस घटना पर पिछले तीन दिनों से मुरादाबाद पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को।तैयार नही था, लेकिन अपनी फजीहत से बचने के लिए अब एसपी देहात ने नामजद बिट्टू सहित तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे है।