भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन का प्रदर्शन

Politics उत्तर प्रदेश

लखनऊ। आज 28नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि थाना-बक्शी का तालाब के भ्रष्ट थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर हजारों की संख्या में यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आता देख जिला प्रशासन आनन-फानन में यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय और कार्यकर्ताओं के बीच पहुचे और पुलिस आयुक्त से फोन के माध्यम से वार्ता कराई लेकिन बात न बनती देख मौके पर डीसीपी एस.एम. कासिम आबदी तथा एसीपी आशुतोष कुमार को भेजा गया जिन्होने यूनियन के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि आप लोग थाने का घेराव न करें उन्होने कहा कि यूनियन के द्वारा सभी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर थाना-बक्शी का तालाब के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जो भी शिकायते की गयी है उसके विषय में उन अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन देते हुए दो दिन के भीतर सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा इसकी निष्पक्ष जाँच का मौका प्रशासन ने मांगा। लेकिन यूनियन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा मना कर दिया गया और कार्यकर्ता थाना घेराव हेतु अड़े रहे। मामले को तूल पकड़ता देख क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला को मौके पर आकर जिम्मेदारी लेनी पड़ी जिस पर यूनियन के पदाधिकारियों ने चार दिन की मोहलत दी है जिसपर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राम निवास यादव ने बताया कि समस्त पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की सहमति से थाना घेराव को आगामी 4दिन के लिए स्थगित कर दिया है अगर प्रशासन सख्त कार्यवाही नही करता है तो पुनः विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार लोधी, राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र रावत, जिलाध्यक्ष लवकुश यादव, जिला उपाध्यक्ष आलोक यादव, ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रजापति, बालक राम, शिव कुमार, बीकेटी पार्षद सर्वेश यादव, अध्यक्ष साधन सहकारी समिति गुडम्बा प्रमोद यादव, ग्राम प्रधान रजौली श्यामू चौरसिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नदीम, बीडीसी पैकरामऊ सुमित्रा सिंह, राकेश शर्मा, राम सहारे पाल, दिलीप कुमार यादव, पंकज यादव गेगौरा, संजय यादव उर्फ संजू, रत्नाकर पांडेय, संजय रत्नाकर, अशोक वर्मा, आशीष विश्वकर्मा तथा समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *