गरीबों की मदद के लिए फिर एक बार मैदान में उतरा सार्क फाउंडेशन
शार्क फाउंडेशन द्वारा आजमगढ़ के भवर नाथ मंदिर पर गरीबों को किया गया कंबल वितरण
आजमगढ़।बताते चलें कि सार्क फाउंडेशन निरंतर कई वर्षों से गरीबों की सेवा में कार्य कर रहा है और निरंतर गरीबों की जरूरतों पर उनकी मदद के लिए अग्रणी भूमिका में रहता है वही संस्था के संस्थापक राहुल राय ने बताया कि हमारी संस्था निरंतर गरीबों के लिए कार्य करती है हमारा एकमात्र धर्म है हम गरीबों की मदद कर सकें वही कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरण किया गया जहां गरीबों ने कम्बल पाकर राहुल राय का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य शामिल है जिनमें इंदल यादव,राहुल राय, ओंकार राय, संदीप राय, आकाश राय, विवेक,सुमित,आनंद पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।