उत्तर प्रदेश में धान की खरीदारी के लिए सभी जनपदों में धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई है।इसी कड़ी में जनपद आजमगढ़ में नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने सघन सहकारी समिति सुम्हाडीह का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं में कुछ कमियां भी नज़र आई जिनको लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए वहां के सचिव रामप्यारे को जमकर फटकार लगाई।उन्होंने सभी को हिदायत दी कि यहां पर 9000 कुंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य है।
जबकि डेढ़ सौ कुंटल प्रतिदिन धान की खरीदारी करना है ,लेकिन अभी तक धान की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी। जिसकी वजह से क्षेत्र के किसान बहुत ही चिंतित है उन्होंने कहा यहां की सारी व्यवस्थाएं ठीक की जाए,ताकि किसी भी किसान को कोई परेशानी ना हो।