आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र में देर शाम एक आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।
जानकारी मिलने पर डीआईजी व एसपी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। वहीं गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में 8 वर्षीय मासूम घर से कुछ दूरी पर लहूलुहान हालत में मिली। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग ने बताया कि गांव के युवक लक्ष्मण के को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।