लखनऊ। धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पर एक संग्रहालय का निर्माण होगा। मंगलवार को अखिलेश यादव ने यह निर्णय करीबियों की मौजूदगी में लिया।
बता दे मंगलवार को नेताजी की अंत्येष्टि मेला मैदान पर हुई थी। यह जगह मुलायम सिंह की ही है। अखिलेश के करीबी दिनेश यादव ने बताया कि संग्रहालय इस जगह पर बनने पर मेला मैदान दूसरी जगह तैयार कराया जाएगा। संग्रहालय को लेकर चर्चा हुई है। काम भी जल्द शुरू कराने की तैयारी है। कहा कि नेताजी हर एक के दिलों से जुड़े हैं। न सिर्फ अखिलेश बल्कि सैफई के हर शख्स की इच्छा है कि यहां पर नेताजी का संग्रहालय बने। म्यूजियम के पास ही एक भव्य प्रतिमा भी नेताजी की लगाई जाएगी। संग्रहालय में उनके कपड़े, सदरी, टोपी, घड़ी, चश्मा, पेन, पुस्तकें, उनसे जुड़ीं तस्वीरें आदि चीजें रखी जाएंगी।
जब बाबा रामदेव नेताजी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे तो भावुक हो गए। अखिलेश से मिलकर उन्होंने ऐसा कुछ करने की इच्छा जताई थी, जिससे आने वाली पीढ़ी तक नेताजी के कामों से परिचित हो और उन्हें अपना आदर्श माने।
निधन के दिन सैफई में नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश सरकार की ओर से पूरे सहयोग की बात कही थी। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश सरकार की ओर से भी नेताजी को लेकर कोई घोषणा की जा सकती है।