महानिदेशक, उपमहानिदेशक ने कृषि अनुसंधान व कृषि महाविद्यालय का किया दौरा

Health उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
आजमगढ़:उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक, डॉ संजय सिंह एवं उप महानिदेशक डॉ संजीव कुमार ने बुधवार को कृषि महाविद्यालय कोटवा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का दौरा किया।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर महानिदेशक उपमहानिदेशक अभिनंदन किया। सर्व प्रथम महानिदेशक एवं उप महानिदेशक ने कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिकों के साथ समीक्षा बैठक की एव चल रहे प्रोजेक्ट के विषय मे जायजा लिया जिसके बाद महानिदेशक व उप महानिदेशक ने अधिष्ठाता महोदय एव सभी सहायक प्राध्यापकों के साथ बैठक कर महाविद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्यों की स्तिथि का जायजा लिया। अधिष्ठाता महोदय ने महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं समस्याओं पर अतिथियों के साथ चर्चा की तथा महाविद्यालय में चल रहे कृषि स्नातक की प्रशासनिक
मान्यता के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन भी सौंपा ।।

आपको अवगत करा दे कि उन्होंने सभी शिक्षकों को कृषि शिक्षा को बेहतर तथा आकर्षक बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी वैज्ञानिकों को गुणवत्ता शिक्षा देने के साथ ही शोध करने के लिये प्रोत्साहित किया ।डॉ सिंह ने नई शिक्षा नीति पर भी जोर दिया। उन्होंने महाविद्यालय का भ्रमण कर, चल रहे नवाचारों (वर्मी कंपोस्ट यूनिट, नर्सरी एवं परिसर में लगाए गए मोटे अनाज) के विषय पर भी चर्चा की ।उन्होंने यह भी कहा कि इस महाविद्यालय परिसर का वातावरण काफी अच्छा है छात्रों को मन लगाकर यहां अध्यनरत होना चाहिए । इस दौरान डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ संदीप पांडेय, डॉ रेनू गंगवार, डॉ विनोद कुमार, डॉ विमलेश कुमार, डा आकांक्षा तिवारी, डा विजय लक्ष्मी राय डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ विनीत प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *