लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लखनऊ नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे हैं जहाँ एक ओर लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारियों में जनता की कमाई का करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है तो वही पुराने लखनऊ के कई इलाके आज भी अपनी दुर्दशा पर रो रहे। लखनऊ नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत आने वाले आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में चौपटिया इलाके में हफ्तों से नाली व सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे कि यहां से गुजरने वाले नागरिक आए रोज गिरकर चोटिल हो जाते हैं साथ ही लगातार पानी भरा रहने से यहाँ पर बनी हुई डामर रोड भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है । स्थानी निवासियों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार स्थानीय पार्षद व विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है,
जबकि यहाँ से मात्र कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही नगर निगम ज़ोन 6 का कार्यालय मौजूद है। लोगों का कहना है कि हर रोज़ यहां से गुजर कर नगर निगम ज़ोन 6 के कई कर्मचारी जाते हैं किंतु किसी की भी दया दृष्टि इस समस्या पर नहीं होती। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर क्या इसी तरह से प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत बनाने के सपनों को क्या संबंधित अधिकारी ऐसे ही तार-तार करते रहेंगे और विभाग आंख बंद किए ऐसे ही बैठा रहेगा।