दबंगों से पिटाई के बाद पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी दरबार
आजमगढ़ ।मामला हैं मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दामोदर पुर गाँव का जहां एक पीड़ित परिवार आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा लगभग 1 हफ्ते पहले कुछ दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार पाइप के तीर्थराज को बुरी तरह से पीटा गया पीड़ित तीर्थराज ने बताया कि हमारा हमारे पाटीदारों से कुछ जमीनी विवाद है ।
लेकिन हमारे गांव के कुछ लोगों ने हमें बिना मतलब ही पिता जब मैं काम से घर पर वापस आ रहा तो लगभग 8:30 बजे गांव के थाने में तैनात होमगार्ड श्रीनिवास पुत्र रामनाथ चलाकी दुबे व गोलू रास्ते में रोककर झगड़ा करने लगे जब हमने विरोध किया तो तीनों बाप बेटे मिलकर मुझे पूरी तरह से पीटने लगे इसके बाद में किसी तरह से जान बचाकर घर भागा दूसरे दिन जाकर थाने पर शिकायती पत्र दिया। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई अब उल्टा चेत्र के चौकी इंचार्ज द्वारा मुझे ही बार-बार थाने पर बुलाया जा रहा है और दबंगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही अब पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा है। अब देखना है कि आगे क्या कार्रवाई होती है।