आजमगढ़ में बन रहे महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का, मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश
आज़मगढ़।आज मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने जनपद के ग्राम अस्पालपुर-आज़मबांध में निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड के अभियन्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा कि निर्माण में प्रयोग होने वाली सभी सामग्री  सरिया, सीमेन्ट, मोरंग आदि की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, किसी भी दशा में क्वालिटी खराब नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि कार्यों का स्वयं परीक्षण करते रहें तथा थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन भी कराते रहें। इस दौरान मंडलायुक्त ने निर्माण स्थल पर भ्रमण कर प्रयोग होने वाली सामग्री का निरीक्षण किया ।मण्डलायुक्त ने कहा कि सुनिश्चित किया जाय कि निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु जो क्रमवार समयावधि निर्धारित की गयी है वह उस समय सीमा तक बनकर तैयार हो जाय। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा बताया गया है कि पूरे विश्वविद्यालय को दो भागों में रखा गया है जिसके एक भाग में लाइब्रेरी, आवासीय भवन आदि कई निर्माण कार्य हैं, जबकि दूसरे भाग में संकाय आदि का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने  विश्वविद्यालय के पूरे आउट लेट का भी अवलोकन किया। वही इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता सुग्रीव राम, सहायक अभियन्ता अंकिता शाही, अवर अभियन्ता विजय बहादुर सिंह, उपेन्द्र यादव, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *