आजमगढ। अप्रैल माह से लेकर जुलाई माह के ईपीएफ न जमा होने व हर माह वेतन को लेकर लापरवाही और शोषण से परेशान होकर आजमगढ़ मंडल के समस्त संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर दिया साथ ही मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरने बैठ गए है। वहीँ कर्मचारियों ने धरने के दौरान चेतावनी दी कि अगर सक्षम अधिकारी उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार नहीं किये तो वे लंबे समय तक कार्य बहिष्कार के तैयार है।
सिधारी स्थित विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर आजमगढ़ जोन के आजमगढ, मऊ, बलिया के समस्त संविधा कर्मचारियों ने चार माह का ईपीएफओ का फंड खाते में न जमा होने व हर माह के सात तारिख तक वेतन का भुगतान न होनेे के साथ कुछ अन्य मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
विद्युत कर्मी मजदूर संघ केे अध्यक्ष अध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि वे संविदा पर दिन रात काम करते है, आदेश है कि हर माह की सात तारीख तक मानदेय का भुगतान किया जाय लेकिन हर माह इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ता है। पिछले पांच माह से ईपीएफ नहीं जमा हुआ है। ससमय अटेंडेंस व एमबी नहीं हो पा रही है। जिसके चलते हर माह संविदाकर्मीयों को बेचारगी का अलाप रोना पड़ता है। उन्होने कहा कि पावर कारपोरशन के नियमों को ताक पर रखकर अधिकारी संविदा कर्मीयों का शोषण कर रहे है। इसके खिलाफ आजमगढ़ जोन के संविदा कर्मचारी एक जुट हुए है और विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों को चेता रहे कि अगर उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो जोन स्तर लंबे समय तक संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेगें।