आजमगढ़: घर से दवा लेने निकली हुई तीन चचेरी बहनों के अचानक लापता होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिनके परिजनों ने दो दिनों तक लड़कियों खुद से ढूंढा, लेकिन जब बेटियों का सुराग भी नहीं मिला।
तब परेशान परिजनों ने शनिवार की शाम पुलिस को घटना की सूचना दी। जैसे ही यह बात पुलिस तक बात पहुंची तो अफसर तुरंत एक्सन में आकर छान बीन शुरू कर दी। वही कुछ दिनों पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना क्षेत्र में घटी थी जहां पुलिस अभी कार्यवाही कर ही रही थी कि इस तरह की घटना ने पुलिस को और भी परेशान कर दिया वही मौके पर एडीशनल एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ जीयनपुर कोतवाली पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार जीयनपुर के एक गांव की तीन चचेरी बहनें गुरुवार की सुबह दस बजे दवा लेने के लिए मनिकाडीह बाजार गईं थीं जानकारी के मुताबिक बेटियाें की उम्र 10 से 13 वर्ष की है। उनके लौटने में देर हुई तो परेशानी महसूस हुई। परिवार के लोग खुद के स्तर पर उन्हें ढूंढ़ने निकल पड़े, लेकिन उनका शाम होने तक कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच पता चला कि मनिका डीह स्थित जनसेवा केंद्र से बहनों ने तीन सौ रुपये भी निकाले थे। इस सूचना ने परिवार को परेशान करके रख दिया। स्वजन परिचित व रिश्तेदारों के यहां भी पता करके थक गए तो शनिवार की देर शाम जीयनपुर कोतवाली पहुंचेे। एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की टीम गठित की जाएगी, जिससे उन्हें जल्द से जल्द बरामद किया जा सके।