आजमगढ़। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी0डी0ग्लोबल स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम विद्यालय की निर्देशिका स्वाति अग्रवाल व प्रबंधक गौरव अग्रवाल द्वारा महान राजनेता शिक्षा शास्त्री डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नाटक गीत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अध्यापकगण का अभिवादन किया ,वहीं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार की मनोरंजक एक्टिविटी में शामिल हो कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल जी ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक शिक्षक बच्चों के भविष्य को सजाने और संवारने के लिए समर्पित रहता है , इनके त्याग एवं समर्पण की प्रशंसा शब्दों के माध्यम से संभव नहीं है।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद की अध्यक्षा के द्वारा सीबीएससी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं के टॉपर बच्चों को मेडल एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तो वहीं उन्होंने शिक्षकों को भी उपहार देकर अभिवादन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पांडे ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नौनिहालों के लिए शिक्षक ईश्वर तुल्य होता है क्योंकि वह अपने ज्ञान से बच्चों के भविष्य को उनके तकदीर को सजाता है सँवारता है ऐसे गुरुओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।