आज़मगढ़। कोतवाली क्षेत्र के अठवरिया के मैदान के पास सदावर्ती क्षेत्र से एक सर्राफा कारीगर को अज्ञात बदमाशों ने 1 दिन पहले र्दिनदहाड़े दुकान से उठा ले गए।



वहीं इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसके अलावा दो और लोगों को अज्ञात लोगों द्वारा ले जाने की चर्चा भी है। ऐसी घटना को लेकर सर्राफा एसोसिएशन में काफी दहशत, उहापोह व आक्रोश है। 1 दिन बाद भी बाइक सवारों के द्वारा ले जाए गए सर्राफा कारीगर रमेश मराठी का पता ना लगने पर सर्राफा कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शहर कोतवाली में जाकर पुलिस से इस बारे में जानकारी ली। हालांकि पुलिस ने किसी को भी उठाए जाने से इनकार किया। जिस पर सर्राफा कारोबारियों ने इसकी सूचना एसपी व डीआईजी को भी दी है और जल्द से जल्द पीड़ित रमेश मराठी को बरामद करने की मांग की है। मामले में बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ था। इसको लेकर शहर कोतवाल को लाइन हाजिर भी एसपी ने कर दिया था। एसपी ने जल्द से जल्द स्नेचिंग की घटनाओं के खुलासे का निर्देश दिया था। माना जा रहा था कि पुलिस के ही क्राइम ब्रांच की तरफ से सर्राफा से जुड़े लोगों को उठाया गया होगा। एक दिन पूर्व घटना से पहले एक व्यक्ति सोने की चेन लेकर आया था और उसको गलाने को कहा था। वह व्यक्ति जैसे ही गया। कुछ देर बाद 2 लोग और आए और उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने लगे। सोने को गलाने के बारे में भी जानकारी लेने लगे। इसके बाद रमेश मराठी को अपने साथ लेते गए। सुनते हैं मामले में आजमगढ़ बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि 24 घंटे से ज्यादा हो गया बरामदगी न होने से कारोबारी चिंतित है इसी को लेकर प्रतिनिधिमडल शहर कोतवाली जाकर मिला ।











