आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी स्थित फातिमा स्कूल के पास सुबह चेन स्नेचिंग की घटना हुई। कारोबारी रामप्यारे गुप्ता की पत्नी सुबह करीब 6 बजे कहीं से आ रही थी। तभी एक बाइक सवार चोर अचानक से धमक पड़ा और महिला के गले से चेन छीन लिया। कुछ पल के लिए घटना के चलते महिला सन्न रह गई। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई। बताया जा रहा आरोपी भी बगल के जोधी के पुरा का ही निवासी है। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब जोधी का पुरा आरोपी के घर पहुंची तब पुलिस को देख उसके सामने से ही आरोपी भागने में सफल रहा। जब तक पुलिस कर्मियों को समझ में आता देर हो चुकी थी। तो वहीं एक दिन पूर्व ही आए दिन चेन स्नेचिंग की घटना में लापरवाही के चलते शहर कोतवाल लाइन हाज़िर किए गए थे।