सदर चिकित्सालय पर नहीं दिखा, आरोग्य मेल
आजमगढ़। यूँ तो कोरोना काल में आर्युवेदिक दवाओं के बेहतर असर को देखते हुए केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जड़ी-बूटियों पर आधारित चिकित्सकीय सेवा को बेहतर बनाने के लिए तमाम प्रयास किये।
सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को देखते हुए आम जनमानस का आयुष चिकित्सा पद्धति पर विश्वास करने वाले की संख्या भी बढ़ गई है। इस लिये केंद्र व राज्य की सरकाररों ने सरकारी अस्पतालों पर आरोग्य मेला का आयोजन कर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने का प्रयास कर रही हैं लेकिन सरकार के नुमाइंदे उनकी मंशा पर पानी फेर रहे हैं। बतादें कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी के २५ शैय्या कर्मचारी और डॉक्टर आरोग्य मेले में नदारद दिखेे औ अस्पताल के मुख्य द्वार पर ताला बन्द दिखा यहां रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले की जानकारी लोगों को देने के बाद भी इस कार्यक्रम को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। नतीजा रहा कि आरोग्य मेले में पहुंचकर चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाने के लिए वहां पहुंचे मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा।