आजमगढ़।खबर है अतरौलिया के वार्ड नंबर सातसे जहाँ जोल्हा टोला निवासी एक दुकानदार सूदखोरों की धमकी से तंग आकर आखिकार आत्महत्या कर ली।आज दोपहर दुकानदार की लाश कमरे में छत के चुल्ले में लटक मिली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर भीतर घुसकर उसकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. पुलिस का कहना है कि दुकानदार क्षेत्र के कई लोगों से सूद पर रुपये उधार लिया था. तगादा होने से तनाव में था. हालांकि कितने रुपये का उधार लिया था. इसका पता लगाया जा रहा.
मृत दुकानदार अशोक कुमार बरनवाल पुत्र स्व. कन्हैया था. वह नगर पंचायत अतरौलिया के वार्ड नंबर सात जोल्हा टोला का निवासी था. तीन भाईयों में छोटा अशोक दो बच्चों का पिता था. उसके दोनों बच्चे पढ़ रहे हैं. वह परिवार की जीविका चलाने के लिए कस्बे में घर के पास लोहे की दुकान किया था. अशोक क्षेत्र के रहने वाले कई लोगों से सूद पर रुपये उधार लिया था. जिन लोगों से रुपये लिया था. वे लोग तगादा कर रहे थे. साथ ही तरह-तरह की धमकी दे रहे थे. जिसको लेकर अशोक कई दिनों से तनाव में था. इसी तनाव के चलते उसका पत्नी से भी मनमुटाव चल रहा था.
शुक्रवार की रात को अशोक भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. जबकि पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सोए थे. सुबह अशोक की पत्नी जगाने पहुंची. दरवाजा खटखटाई लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई. ऐसे में सभी ने सोचा कि थोड़ा सोने दिजिए. नींद खुलेगी तो स्वयं बाहर आ जाएंगे. दरवाजा भीतर से बंद था. दोपहर तक जब अशोक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवारवालों को शक हुआ. अंदर झांककर देखे तो भीतर लाश लटक रही थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाली. उपनिरीक्षक उमेश चंद यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि सूद पर लोगों से उधार लिया था. तगादा होने से परेशान चल रहा था. अशोक ने लोगों से कितने रुपये उधार लिया था. उन सभी का डिटेल जुटाया जा रहा