आजमगढ़ में भी हुआ चमत्कार, महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म

National उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़ । अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। जिसमें एक लड़की दो लड़के को जन्म देने वाली महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों व स्टाफ नर्स साधना पांडेय को सफल प्रसव कराने के लिए धन्यवाद दिया।

अतरौलिया क्षेत्र की टंडवा खानपुर निवासी किरन गौड़ पत्नी शैलेश गौड़ जो अपना पहला सामान्य प्रसव कराने के लिए सामुदायिक केंद्र अतरौलिया आई हुई थी। गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे स्टाफ नर्स साधना पांडेय के सफ़ल प्रयास से प्रसूता किरन गौड़ की सामान्य डिलीवरी कराई। जिसमें दो बच्चे व एक बच्ची है। वही जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ हैं। इस सामान्य प्रसव द्वारा 3 बच्चो के जन्म की पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि आज अस्पताल में सामान्य प्रसव द्वारा ट्रिप्लेट बच्चों का जन्म हुआ है, जो एलबीडब्ल्यूओ भार में है। जिनका वजन सामान्य से कम है। इसलिए इन बच्चों को महिला अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ अवस्था में है। इस मौके पर स्टाफ नर्स साधना पांडेय ,डॉ जितेंद्र कुमार, हरीश चंद्र श्रीवास्तव आदि लोगों बिना ऑपरेशन सामान्य प्रसव सफलता से कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *