आजमगढ़।आज स्वतंत्रता दिवस के करतालपुर स्थित जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव भव्यय आयोजन किया गया। वही आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निर्देशिका स्वाति अग्रवाल व प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने किया ।
आयोजित का संचालन सारस्वत पांडेय एंव उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक द्वाराा किया गया ।ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जहां विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने तिरगें पर सामूहिक गीत झण्डा गान प्रस्तुत किया। सुनो गौर से दुनिया वालो एवं हम इंडिया वाले पर बच्चों ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में धमाल मचा दिया। जहॉ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने सामूहिक नृत्य से कार्यक्रम को जीवंत बनाया वही नन्हें-मुन्हें बच्चों ने सामूहिक गान से कार्यक्रम को ऊर्जा प्रदान की तथा छात्र-छात्राओं ने भव्य प्रभात रैली के साथ आजादी के इस अमृत महोत्सव को साकार किया। आजादी के इस अमृत महोत्सव पर सदैव समाजिक कार्याे में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले वि़द्यालय की निदेशिका एंव प्रबंधक तथा प्रधानाचार्या ,उपप्रधानाचार्या जी ने समाज के वंचित वर्ग के छात्रो को स्कूल बैग,स्टेशनरी आदि का वितरण किया।। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पांडेय ने यह वक्ततव्य में बच्चों से कहा कि आजादी के बाद से भारतीयों ने कई क्षेत्रों में प्रगति की ओर देश का नाम रोशन किया। आप बच्चे ही देश के कर्णधार है। । विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने बच्चों को स्वतंत्रा दिवस को अमृत महोत्सव की बधाई दी।